कोयला आधारित उद्योगों में आर्थिक विविधीकरण को लेकर प्री रिपोर्ट कंसल्टेशन एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन।

Spread the love

रामगढ़: कोयला आधारित उद्योगों में आर्थिक विविधीकरण को लेकर शनिवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में स्वनीति इनीशिएटिव एवं डिजिटल एंपावरमेंट फाऊंडेशन द्वारा प्री रिपोर्ट कंसल्टेशन एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान स्वनीति इनीशिएटिव से ऋषि किशोर एवं दीक्षा पांडे के द्वारा रामगढ़ जिले में कोयले पर निर्भरता को कम करने, कोल आधारित परियोजनाओं में आर्थिक विविधीकरण यथा खनिज प्रभावित क्षेत्रों में नए उद्योग जैसे फूड प्रोसेसिंग, मैन्युफैक्चरिंग, मत्स्य पालन, कृषि तथा पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों के विकास को लेकर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए केस स्टडीज एवं रामगढ़ जिले के दृष्टिकोण से कोयले पर निर्भरता को कम करने को लेकर तैयार किए गए रिपोर्ट से संबंधित पीपीटी प्रेजेंटेशन दी गई। कार्यशाला के दौरान रामगढ़ जिले में कोल निर्भरता को कम करने को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। कार्यशाला में स्वनीति इनीशिएटिव की ट्रस्टी उमा भट्टाचार्य ने स्वागत भाषण दिया व प्रबंधक डिजिटल एंपावरमेंट फाऊंडेशन अर्पिता कांजीलाल ने विषय प्रवेश किया। कार्यशाला के दौरान स्वनीति से फील्ड स्पेशलिस्ट कुमार सत्येंद्र सिंह सुरेश राम, डिजिटल एंपावरमेंट फाऊंडेशन से शहनाज, जिले के विभिन्न कल उद्योगों, सीसीएल, टाटा स्टील आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।