रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह , फूलमती देवी , सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो. (डॉ.) समरेंद्र नाथ साहा, प्रति कुलपति प्रो. (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.)निर्मल कुमार मंडल , वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ.)अशोक कुमार, प्रबंधन समिति के सदस्य श्री अजय कुमार , मीडिया प्रभारी डॉ. संजय सिंह और रितेश कश्यप उपस्थित थे।
सभी अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेट्स ने किया। झंडोतोलन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय ने किया।झंडोतोलन के साथ ही सभी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियो ने परेड का निरीक्षण किया।
कार्यकम का शुभारंभ सम्मानित अतिथियो ने विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व.गोविंद साह एवं स्व. राधा देवी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की इसके बाद विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कुलसचिव प्रो.(डॉ) निर्मल कुमार मंडल के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की आजादी के इस पावन पर्व पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करके हमे अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लेना चाहिए।
विभिन्न विभागों के विधार्थियो ने मार्च पास्ट ,देश भक्ति गीत, गणेश वंदना,आदिवासी नृत्य, बंगाली नृत्य, ,नागपुरी नृत्य, असमिया नृत्य,कथक नृत्य, योगा अभिनय ,देश भक्ति नाटक आदि विभिन्न राज्यों के भाषा एवं संस्कृति द्वारा विधार्थियो की प्रस्तुति उत्साहवर्धक एवं आकर्षक रहा।
कुलाधिपति महोदय बी.एन. साह ने सभी को हार्दिक अभिनंदन करते हुए आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी और उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।
सचिव महोदया प्रियंका कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
कुलपति महोदय प्रो. (डॉ.) समरेंद्र नाथ साहा ने अपने संबोधन में कहा की आजादी की मशाल को हमारे दिलो में जलाना होगा,तभी हम अपने देश को उज्जवल भविष्य की ओर ले जा सकते है।
प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि ने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया।
मीडिया प्रभारी डॉ. संजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा की एक राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब उसके शैक्षणिक संस्थान प्रगति एवं उन्नति कर रहे हो।
समस्त एनसीसी कैडेट का नेतृृत्व एएनओ डॉ. अमन वर्मा , व्याख्याता प्रदीप कुमार रजक, संजय राय चौधरी एवं योतेंद्र मंडल ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के व्याख्याता डॉ.अमरेश पांडेय साथ ही बीएड की छात्रा शाहीन नाज एवं रितिका ने किया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ. अशोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया। समापन राष्ट्रगान गाकर हुआ। मौके पर विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष ,विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण, कर्मचारीगण, छात्र -छात्राएं और उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।